भागलपुर। छठ महापर्व को लेकर ट्रेन और बसों में 25 से 30 फीसदी यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है। गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की 24 घंटे भीड़ रहती है। रेलवे प्रशासन को इन दिनों दोगुना राजस्व की प्राप्ति हो रही है।
तीन दिन पहले जब मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया था तो यात्रियों की संख्या में पच्चीस फीसदी इजाफा का अनुमान लगाया था। लेकिन तीन दिनों से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस संदर्भ में भागलपुर रेलवे के कॉमर्शियल इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि फिलहाल गंगा स्नान करने वाले और मार्केटिंग के लिए यात्रियों की भीड़ अधिक हो रही है। ऐसे में लोकल टिकट की बिक्री बढ़ी है। दूसरी ओर कुछ इसी तरह का हाल बसों में भी है।