Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यात्रीगण ध्यान दें, घर से निकलने से पहले देख लें यह अपडेट, ECR ने रद्द कर दिए कई ट्रेनें;यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

फरवरी 26, 2025
Memu train scaled

यदि आप रेल से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आ सकती है। इसकी वजह यह है कि रेलवे ने आज कई ट्रेनों का कैंसिल कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि इसको लेकर ताजा अपडेट क्या है।

दरअसल, हाजीपुर से गुजरने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से रद कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

रेलवे के तरफ से गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद। गाड़ी संख्या 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद।गाड़ी संख्या 14524 अंबाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 04 मार्च तक रद। गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस 06 मार्च तक रद कर दिया गया है।

इधर, जिन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं उसमें 27 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।

27 एवं 28 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।

28 फरवरी एवं 01 मार्च को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।

28 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।

28 फरवरी को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जाएगी।

27 एवं 28 फरवरी को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस इटारसी-बीना-वीरागना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर- लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलायी जाएगी

27 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

27 फरवरी को अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।

27 फरवरी को संबलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।

27 फरवरी को जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।

27 फरवरी को कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलायी जाएगी।

27 एवं 28 फरवरी को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ-कानपुर-वीरागंना लक्ष्मीबाई (झांसी)- बीना-इटारसी के रास्ते चलायी जाएगी।

बरौनी से 25 फरवरी से 13 अप्रैल तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल निर्धारित मार्ग मल्हौर-लखनऊ -मानकनगर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मल्हौर-ऐशबाग-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग में दिया जायेगा।

इंदौर से 26 फरवरी, 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 मार्च तथा 02, 07, 09, 14, 16, 21 एवं 23 अप्रैल को चलने वाली 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी के स्थान पर ऐशबाग, अयोध्या कैण्ट, जौनपुर जंक्शन स्टेशन पर दिया जायेगा।

इंदौर से 01, 08, 15, 22, 29 मार्च तथा 05, 12 एवं 19 अप्रैल को खुलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव लखनऊ के स्थान पर ऐशबाग स्टेशन पर दिया जायेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading