यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दर्जनों Trains हुई रद्द
चहेडू स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित हो रही है जोकि यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इसी के साथ-साथ जो ट्रेनें आ रही है उनकी लेट-लतीफी यात्रियों के लिए दिक्कतों का कारण बन रही है। निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन पिछले 10 दिनों से प्रभावित होना शुरू हुआ है और यह कार्य 29 नवम्बर तक चलेगा, जिसके बाद यात्रियों को राहत मिलती हुई नजर आएगी।
इस समय कई ट्रेनों को फगवाड़ा से वापस भेजा जा रहा है वहीं, कई ट्रेनों को लुधियाना तक ही चलाया जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को वहां से दूसरे विकल्पों का प्रबंध करना पड़ रहा है। देरी के क्रम में 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रैस 4 घंटे, 11057 अमृतसर एक्सप्रैस 3 घंटे, 12029 स्वर्ण जयंती शताब्दी एक्सप्रैस 2 घंटे, जम्मू मेल 14034 डेढ़ घंटा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 18237 व मालवा एक्सप्रैस 1-1 घंटा सहित विभिन्न ट्रेनें देरी से पहुंची। सुबह से लेकर शाम तक कई ट्रेनें देरी के साथ रिपोर्ट हुई।
वहीं विभिन्न लोकल ट्रेनों के प्रभावित होने से लोकल पैसेंजरों को दिक्कतें पेश आ रही है। इसके चलते उन्हें बस या दूसरे माध्यमों से यात्रा करनी पड़ रही है। ट्रेनें के प्रभावित होने के चलते पूछताछ केन्द्रों में यात्रियों का भारी रश देखने को मिल रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के प्रभावित होने के क्रम में यात्रियों को जानकारी लेकर ही सफर के लिए घरों से निकलना चाहिए ताकि उन्हें दिक्कत पेश न आए।
आपको बता दें कि लुधियाना-छहरटा 27 नवंबर तक, अमृतसर-नंगल डैम 27 नवंबर तक, लोहियां खास-लुधियाना 27 नवंबर तक, अमृतसर जय नगर 26 नवंबर तक, जालंधर सिटी-ओल्ड दिल्ली 27 तक, अमृतसर-ओल्ड दिल्ली 27 नवंबर तक, अंबाला कैंट-जालंधर सिटी 27 तक, अमृतसर-हरिद्वार 27 नवंबर तक, नवांशहर-जालंधर 27 नवंबर तक, जालंधर सिटी-नवांशहर 27 नवंबर तक, नकोदर जालंधर 27 तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही पठानकोट-दिल्ली 28 नवंबर तक, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 27 और 29, अमृतसर-सहरसा 27 और 29, पुरनिया कोर्ट-अमृतसर 29 नवंबर तक, जम्मू तवी-बाड़मेर 26 और 29 तक रद्द रहेंगी। वहीं फिल्लौर लोहियां खास 27 नवंबर तक फिरोजपुर कैंट-जालंधर सिटी 27 नवंबर तक नहीं चलेगी।
इसके साथ ही शान-ए-पंजाब 27 नवंबर तक लुधियाना से, सहरसा- अमृतसर 24 और 27 तक चंडीगढ़ से, न्यू दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी 27 नवंबर तक फगवाड़ा से, अमृतसर-न्यू दिल्ली 27 नवंबर तक फगवाड़ा से, टाटा नगर-अमृतसर 27 नवंबर तक अंबाला कैंट से, अमृतसर-न्यू दिल्ली 27 नवंबर तक लुधियाना से चलेगी। इसके बाद का शेड्यूल जल्द ही रेलवे द्वारा जारी किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.