Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सहरसा-आनंद विहार और धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
IMG 8719

यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे ने सहरसा-आनंद विहार और धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इस बात की जानकारी हाजीपुर रेल मंडल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने मीडिया को दी।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सहरसा और आनंद विहार  तथा धनबाद और नासिक रोड  के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है – 1. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 28.02.2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित की जाएगी ।

  1.  गाड़ी सं. 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के कुल 42 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 03.01.2025 से 02.03.2025 तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित की जाएगी ।

  2. गाड़ी सं. 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल के कुल 09 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 03.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।

4.  गाड़ी सं. 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल के कुल 09 फेरे की वृद्धि की गयी है । अब यह स्पेशल 05.01.2025 से 02.02.2025 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *