Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के मधुबनी समेत तीन जिलों में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

ByKumar Aditya

नवम्बर 20, 2024
Passport jpg

पटना। राज्य के तीन जिलों के लोकसभा क्षेत्र में अब पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा। इससे उस क्षेत्र में रहने वालों को पासपोर्ट बनाना आसान हो जाएगा। इसमें मधुबनी के राजनगर के साथ वाल्मीकिनगर और वैशाली शामिल है।

यह पासपोर्ट सेवा केंद्र संबंधित जगह के डाक विभाग में खोला जाएगा। मधुबनी में दिसंबर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाएगा। बाकी दो जगहों पर अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा केंद्र शुरू होगा। इसके बाद पूरे बिहार में हर जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा। आमलोगों को इसके लिए अन्य जिला या पटना आने की जरूरत नहीं होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *