BiharNational

पासवान ने PM Modi से की सपरिवार मुलाकात, शेयर की तस्वीरें

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चिराग ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर चिराग के साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। प्रधानमंत्री संग हुई इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने परिवार की तरह बताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा उनको उनके पिता की तरह प्यार और स्नेह दिया है।

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर की हैं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। चिराग ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “चिराग, आप भी रामविलास भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। वे भी मुझे सपरिवार मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं देने आया करते थे।” इस टिप्पणी ने चिराग को भावुक कर दिया। साथ ही चिराग पासवान ने लिखा प्रधानमंत्री जी का ये वाक्य मेरे लिए मायने रखता है , क्योंकि उन्होंने सदैव मुझे पिता के जैसे प्यार और स्नेह दिया है।

बता दें, चिराग पासवान लगभग हर खास मौके पर प्रधानमंत्री से मिलकर उनका आशीष जरूर लेते हैं। वहीं, चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का ‘हनुमान’ कहा जाता है। बता दें कि बीते दिनों जब उनके एनडीए छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, तब उन्होंने दो टूक कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास