भागलपुर | करीब डेढ़ साल पहले काजवलीचक में हुए धमाके के बाद से शहर के सभी थोक पटाखा विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। अब त्योहार का सीजन शुरू होनेवाला है तो एक बार फिर लाइसेंस के नवीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटाखा के भंडारण व बिक्री के लाइसेंस के नवीकरण के लिए आठ आवेदन आए हैं। जिला प्रशासन की ओर से आवेदन करनेवाले के कागजात के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इसमें मानक के मुताबिक भंडारण और बिक्री के लिए आवेदकों के पास जगह है या नहीं, इसका भी सत्यापन किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मानक पर खरा उतरनेवाले आवेदकों के लाइसेंस का नवीकरण किया जा सकता है। इनमें ज्यादातर ने भंडारण के लिए बाइपास के नजदीक गोराडीह और जगदीशपुर के इलाके में गोदाम के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि पिछले साल मार्च में काजवलीचक में धमाके में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पटाखे के भंडारण व बिक्री के लिए थोक विक्रेताओं के गोदाम में छापेमारी की गई थी। ज्यादातर मानक पर खरे नहीं उतरे थे और लाइसेंस रद्द कर दिया गया था।