Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना: अलाव तापने के दौरान दम घुटने से 5 साल की मासूम की मौत

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
Alaw

पटना: बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक घटना घटी है. गर्दनीबाग इलाके के जनता रोड में एक ही परिवार के चार लोग उस समय बेहोश हो गए जब एक पुराने मकान में कमरा बंद करके पूरा परिवार अलाव ताप रहा था. धुएं से पति-पत्नी और दो बच्चे बेहोश हो गए.

कमरे में अलाव ताप रहे 4 लोग बेहोश

आनन- फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. राजधानी पटना में गुरुवार देर शाम इस तरह की दर्दनाक घटना सामने आयी है. परिवार के अन्य सदस्य अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

5 साल की बच्ची की दम घुटने से मौत

इस परिवार की बेटी 5 वर्षीय सुहानी कुमारी की मौत हो गई है. गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दम घुटने के कारण की जांच की जा रही है. बता दें कि गर्दनीबाग के जनता रोड में अमर कुमार का पुराना मकान था, जिसमें पूरे परिवार के साथ वह रहते थे.

“किस हालत में कमरे के अंदर दम घुट रहा था, इसकी जांच की जाएगी. परिवार के तीन सदस्य अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत स्थिर बताई जा रहा है.”- संजीव कुमार, गर्दनीबाग थानेदार

पूरी तरह से बंद था कमरा

गुरुवार शाम ही उनके घर में आग तपने के लिए अलाव जलाया गया था और इसी से इस तरह की घटना हुई है. गर्दनीबाग की जनता रोड में रहने वाले अमर कुमार का घर पूरी तरह से बंद था. कहीं से भी कोई गैस निकलने की जगह नहीं थी. कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद था. इस वजह से अलाव का धुआं घर में फैल गया और धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्यों का दम घुटने लगा.

तीन का अस्पताल में इलाज जारी

दम घुटने के दौरान अमर कुमार शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और दरवाजे को तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच गई. स्थानीय पुलिस ने बेहोशी की हालत में परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल अस्पताल में परिवार के तीन सदस्य भर्ती हैं. तीनों सदस्यों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *