BiharPatna

वर्ल्ड क्लास होगा पटना एयरपोर्ट..जानें खासियत

Patna Airport का नया और अत्याधुनिक टर्मिनल अप्रैल 2025 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

पटना एयरपोर्ट का नया और अत्याधुनिक टर्मिनल (Terminal) अप्रैल 2025 में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। और फरवरी तक इसके निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोमवार को एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक के बाद दी।

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार पर भी काम चल रहा है। रनवे के पूर्व और पश्चिम दिशा में विस्तार की योजना है, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में आसानी होगी।

नई टर्मिनल (New Terminal) बिल्डिंग में विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। इस बिल्डिंग की सालाना यात्री क्षमता दस लाख होगी, जबकि वर्तमान में यह मात्र 2.3 लाख है। नए टर्मिनल में एक साथ 4500 यात्री बैठ सकेंगे, जो अभी केवल 1300 हैं। आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में दो-दो वीआईपी हॉल बनाए जाएंगे और 11 पार्किंग स्पॉट के साथ पांच एयरोब्रिज की सुविधा भी होगी।

पुराने टर्मिनल के जगह बनेगा पार्किंग-बे

वर्तमान में पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सीमित सुविधाओं के कारण विमानों का औसत ठहराव समय मात्र 35 से 50 मिनट है। नए टर्मिनल के चालू हो जाने के बाद यह अवधि बढ़ जाएगी, जिससे ट्रांजिट निरीक्षण के साथ-साथ रखरखाव और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करना आसान हो जाएगा।

EgRoImwUEAItPqQ
नए टर्मिनल (New Terminal) के उद्घाटन के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसकी जगह नए पार्किंग बे बनाए जाएंगे। यह नया टर्मिनल आधुनिकता और परंपरा का मिश्रण होगा, जिसमें बिहार की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

कार्गो स्टेशन में रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था

बैठक के दौरान रविशंकर प्रसाद ने यह निर्देश भी दिया कि एयरपोर्ट के कार्गो स्टेशन में रेफ्रिजेरेटर की व्यवस्था की जाए, ताकि फल, फूल, बीज और सब्जियां जैसे सामानों को सही तरीके से संरक्षित किया जा सके। बिहार के नालंदा और फतुहा जैसे क्षेत्रों में पान की खेती होती है, और अब इन वस्तुओं को बाहर भेजने में आसानी होगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि टर्मिनल बिल्डिंग में बिहार की लोककलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाए

रायपुर के लिए उड़ान की मांग

बैठक में कुछ सदस्यों ने पटना से रायपुर के बीच उड़ान शुरू करने की मांग भी उठाई। इसके साथ ही, नई टर्मिनल बिल्डिंग में कस्टम क्लीयरेंस की सुविधा उपलब्ध करने की भी चर्चा हुई। एयरपोर्ट परिसर में स्तनपान कराने के लिए विशेष कक्ष की व्यवस्था की आवश्यकता पर भी विचार किया गया।

इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ललित पवार, पटना हवाई अड्डा के भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा और विमानन कंपनियों के प्रतिनिधि सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading