Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘बिहार में व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर सृजित करेगा पटना हवाई अड्डा’, बोले मंत्री नितिन नवीन

ByLuv Kush

अप्रैल 1, 2025
IMG 2947

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि पटना हवाई अड्डा (Patna Airport) प्रदेश में व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर सृजित करेगा।

बिहार के विकास के लिए PM-CM प्रतिबद्ध- Nitin Naveen

नवीन (Nitin Naveen) ने सोमवार को पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) की मौजूदगी में पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे स्थित बन रहे नए निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शेष कार्यों को तीव्र गति एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटना हवाईअड्डा पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नवीन ने बताया कि यह टर्मिनल बिहार के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। आधुनिक बुनियादी ढांचे से युक्त यह हवाईअड्डा राज्य में व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर सृजित करेगा, जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बिहार के विकास के लिए पीएम-सीएम प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि पटना हवाई अड्डा (Patna Airport) के नए टर्मिनल बिल्डिंग (New Terminal Building) में दो प्रवेश और एक निकास द्वार होंगे। हवाईअड्डा पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव को लेकर हुई बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। साथ ही पटना हवाईअड्डा के नए टर्मिनल भवन में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। इसकी सालाना यात्री क्षमता दस लाख की होगी, जो अभी मात्र 2.3 लाख है। नए टर्मिनल भवन में एक समय में एक साथ 4500 यात्री बैठ सकेंगे। वर्तमान समय में इसकी क्षमता मात्र 1300 है। नए भवन में आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में दो-दो वीआईपी हॉल बनेंगे, 11 पार्किंग होगी, जिसमें पांच एयरोब्रिज होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *