पटना सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस दिन होगा एग्जाम

IMG 7976 jpeg

बिहार सिविल कोर्ट द्वारा वर्ष 2022 में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसको लेकर ऑनलाइन फॉर्म भरने का डेट 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 के बीच संपन्न हुई थी। अब परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी districts.ecourts.gov.in/patna पर जाकर या डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं, इस भर्ती के तहत परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, शिफ्ट, और शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रवेश पत्र केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं, जिन्होंने क्लर्क पद के लिए आवेदन किया था। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले districts.ecourts.gov.in/patna वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर Admit Card Link पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है। लेकिन यदि आप अपना अगर रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड भूल गए हैं:”Forget Registration Number/Password” पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर पुनः लॉगिन करें।

गौरतलब हो कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7692 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके तहत क्लर्क के लिए 3325 पद,स्टेनोग्राफर के लिए 1562 पद और कोर्ट रीडर (Deposition Writer): 1132 पद जबकि प्यून/ऑर्डरली (Group D): 1673 पद पर बहाली निकाली गई थी। इसके बाद अब इसको लेकर एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।