मैं जैसा चाहता था, वैसा ही बना पटना समाहरणालय : नीतीश कुमार
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुझे आज पटना समाहरणालय के नये भवन का उद्घाटन करके काफी प्रसन्नता हो रही है। हमने इसके लिए काफी प्रयास किया था। हम जैसा चाहते थे, वैसा ही यह भवन बनकर तैयार हो गया है। इस तरह का समाहरणालय भवन देश में कहीं नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस भवन का रखरखाव ठीक ढंग से हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।
मुख्यमंत्री मंगलवार को भवन का उद्घाटन करने के बाद वहां के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि समाहरणालय भवन काफी सुंदर तरीके बना है। यहां सौर ऊर्जा अधिष्ठापित होने से काफी फायदा होगा, इससे बिजली की भी बचत होगी।
पदाधिकारियों से कहा कि समय पर लोगों की समस्याओं का निष्पादन करना आप सभी का दायित्व है। यहां उपस्थित कई वरीय अधिकारी भी पूर्व में पटना के जिलाधिकारी रह चुके हैं। मेरी यही अपेक्षा है कि आप सभी बेहतर, पारदर्शी एवं तीव्र गति से लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने भवन के उद्घाटन के बाद समाहरणालय परिसर और बेसमेंट का मुआयना किया। भवन के बेसमेंट, भूतल से लेकर पांचवें तल तक उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और पदाधिकारियों के बैठने के लिए की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों ने ‘मॉडल’ के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इधर, नवनिर्मित पटना समाहरणालय परिसर के एक हिस्से में मुख्य प्रवेश द्वार के समीप पटना समाहरणालय के पुराने भवन के अंश (आठ खंभों) को लोहे के फ्रेम में संरक्षित किए गए क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.