भागलपुर। ट्रेन संख्या 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक देरी और पटना-दुमका एक्सप्रेस करीब साढ़े तीन घंटे की देरी से बुधवार को भागलपुर पहुंचीं।
पटना-दुमका एक्सप्रेस में बीच रास्ते में तकनीकी खराबी आने के कारण सुबह साढ़े 10 बजे के बजाय दोपहर दो बजे इस ट्रेन के यहां पहुंचने की बात बताई जा रही है। दूसरी ओर बुधवार को 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त थी। इसके बावजूद कई यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आए थे। ट्रेनों के लगातार निरस्त होने की वजह से यात्री काफी परेशान दिखे। खासकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में इस तरह की परेशानी ज्यादा देखी गई। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलने के कारण यात्रियों को निराश होकर वापस जाना पड़ा। हालांकि कुछ यात्री दूसरी ट्रेन से पटना चले गए। वहां से वे इलाहाबाद के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं या फिर कोई अन्य विकल्प को देख सकते हैं। स्टेशन पर कई यात्री नवगछिया के रास्ते प्रयागराज जाने की बात कह रहे थे। साथ ही रेलवे के इंतजाम पर निराशा भी व्यक्त कर रहे थे।