RailwaysBiharNationalPatnaTrending

भागलपुर होकर चलेगी पटना-दुमका एक्सप्रेस, इन जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधा

 बुधवार से पटना-दुमका एक्सप्रेस (13333/34) भागलपुर के रास्ते पटना जाएगी। राजधानी के लिए एक और ट्रेन मिलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, बांका जिला के लोगों को सुविधा होगी। इसके साथ ही पटना जाने के लिए यहां से चार ट्रेनें भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, साहिबगंज-पटना इंटरसिटी, बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस व दुमका-पटना एक्सप्रेस हो जाएंगी।

22 कोच वाली यह ट्रेन को एलएचबी रैक जोड़कर चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन संबंधित समय-सारणी के अनुसार, 13333 अप दुमका-पटना एक्सप्रेस दुमका से दोपहर 2:05 बजे खुलेगी और 4:32 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद 4:34 बजे यहां से रवाना होगी। शाम 6:50 बजे किऊल पहुंचेगी और 6:52 बजे खुलेगी और रात 9:45 बजे पटना पहुंचेगी।

पटना से कब चलेगी ट्रेन?

वहीं, पटना से यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे खुलेगी। 11:05 बजे भागलपुर आएगी और 11:10 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। दोपहर 1:30 दुमका पहुंचेगी। आधे घंटे के बाद 2:05 बजे दुमका से खुल जाएगी। इस ट्रेन का राजेंद्रनगर, बख्तियारपुर, बाढ़, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन के चलने से मंदारहिल-भागलपुर-जमालपुर सेक्शन के यात्रियों को पटना के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। इससे इस खंड के लोगों को सुविधा होगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में स्लीपर 08, एसी थ्री-06, एसी टू-02, फर्स्ट एसी-01 बोगी है।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार काउंटर पर कम लोग ही आरक्षण टिकट की बुकिंग करा रहे हैं। ज्यादातर लोग आनलाइन टिकट बुकिंग करा रहे हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण