जमालपुर। पटना और दुमका के यात्रियों की मांग पर बीते 24 जनवरी 2024 से चल रही ट्रेन नंबर 13333/34 पटना दुमका पटना इंटरसिटी ट्रेन अब रोज नहीं चलेंगी। रेल प्रशासन ने इसे सप्ताह में मात्र एक दिन ही परिचालन कराने का निर्णय लिया है। इसे 1 जनवरी से लागू किया जाएगा।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के दानापुर मंडल प्रशासन ने भी एक जनवरी से कई ट्रेनों को का फेरा घटाने और बढ़ाने का नोटिफिकिशन जारी किया है। यह जानकारी ईसीआर के सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि पटना से दुमका चलने वाली ट्रेन नंबर 13333/34 प्रतिदिन के जगह अब विकली चलेंगी। यात्रियों ने ने बताया कि रोज पटना दुमका इंटरसिटी का परिचालन होने से पटना और दुमका जाने आने में काफी सहूलियत होती थी।