Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना : गुप्त सूचना के आधार पर 42.43 लाख रूपये के विदेशी सिगरेट ज़ब्त

ByKumar Aditya

अक्टूबर 25, 2024
IMG 20241025 WA0113 jpg

पटना:25.10.2024 : सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्कप्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों ने गुरुवार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर चौदह कार्टून(1,40,000 स्टिक) विन ब्रांड विदेशी मूल के सिगरेट को नरपतगंज पुलिस कि सहायता से अररिया के नजदीक एक बांस लदे कंटेनरनुमा एक ट्रक (संख्या UP21CT-5688) सेजब्त किया। जिसका ट्रक सहित कुल अनुमानित मूल्य 42.43लाख रूपये है।

इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बिना किसी वैध कागजात के विदेशी मूल के सिगरेट को तस्करी कर लाया जा रहा है। तत्काल अधिकारियों के तत्परता से चलाये गएजाँच के दौरान उपोरक्त कंटेनरनुमा ट्रक के चालक के उपरी हिस्सेमें बने छत पर छिपा कर लाये जा रहे चौदह कार्टून विन ब्रांडविदेशी मूल के सिगरेट को बरामद किया गया। प्रत्येक कार्टून में 50 बाक्स एवं प्रत्येक बाक्स में 10 पैकेट व एक पैकेट में 20स्टिक सिगरेट पाया गया। कुल मिला कर 1,40,000 (14X50X10X20) स्टिक सिगरेट बरामद किया गया। जिसकोसीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जब्‍त विदेशी सिगरेट तस्‍करी कर लाया जा रहा था, क्‍योंकि इन सामग्री को सीमा शुल्‍क और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किए बगैर हमारे देश में तस्‍करी कर लाए जा रहे थे। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि ये विदेशी मूल के सिगरेट कहाँ से लाया एवं कहाँ लेजाया जा रहा था एवं इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी करवाई की जा रहीहै। पिछले कुछ समय से डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। आयुक्त महोदय ने आगे बताया कि अभी चल त्योहारों एवं झारखण्ड में होनेवाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तस्करी की सम्भावनाबढ़ जाती है जिसको रोकने के लिए सीमा शुल्क पटना पूरी तरह सजग एवं मुस्तैद है। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं उड़न दस्ता टीम का गठनकिया गया है व सभी अधिकारीयों को इसके लिए अलर्टरहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियोंका भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। इस सम्बन्ध में आयुक्त ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading