Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Patna – Hatia Patliputra Express : कल से मथुरापुर स्टेशन पर रुकेगी पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

GridArt 20231225 134017222

बिहार की राजधानी पटना से हटिया के बीच चलने वाली पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अब मथुरापुर स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके लिए यात्रियों को लंबे समय से इंतजार था। अब उन्हें आखिरकार इसकी बड़ी खुशखबरी मिली है।

26 दिसंबर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरंतर मथुरापुर स्टेशन पर रुकेगी। इसका उद्घाटन गोंडा के सांसद शशिकांत करेंगे। दरअसल ,कोरोनावायरस के समय के बाद से मथुरापुर स्टेशन से इस ट्रेन का स्टॉपेज हटा दिया गया था। जिसके बाद लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रेल विभाग ने 26 दिसंबर से इसे चलाने का फैसला लिया है।

वही बात करें ट्रेन की तो पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मथुरापुर स्टेशन पर रात के 9:13 पर प्रस्थान करेगी।