बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने राजभवन के दरबार हॉल में 1 नवंबर,2023 को तेलंगाना हाईकोर्ट से और गुवाहाटी हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना आये जस्टिस गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती और जस्टिस नानी टैगिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाईकोर्ट में इन दोनो जजों के स्थानांतरण करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी। सुप्रीम कोर्ट के सिफारिश पर केंद्र सरकार ने दोनों जजों के स्थानांतरित अधिसूचना जारी की थी।
बता दें कि पटना हाईकोर्ट में फ़िलहाल चीफ जस्टिस के साथ जजों की कुल संख्या 32 है। ट्रांसफर होकर दोनों जजों के आने के बाद इनकी संख्या 34 हो जाएगी। इससे हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई में तेजी आएगी।