Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Patna Howrah Vande Bharat तीसरे ट्रायल के लिए रवाना, कल पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230923 142235361

पटना जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन तीसरे ट्रायल के लिए सुबह 8:00 बजे जमुई के लिए रवाना हुई, जमुई से फिर देर शाम तक ये पटना पहुंच जाएगी. इस ट्रायल में थोड़ी बहुत भी कमी अगर नजर आएगी तो उसको तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा. दरअसल कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पटना से हावड़ा के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे. 26 सितंबर से रेल यात्रियों के लिए ट्रेन का रोजाना परिचालन किया जाएगा, बुधवार को परिचालन बंद रहेगा।

कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना हावड़ा वंदे भारत सहित कुल 9 वंदे भारत ट्रेनों की परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन से बिहार के साथ-साथ दो अन्य राज्यों के रेल यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजा, सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग, हर बोगी में डिस्प्ले और स्पीकर लगाया गया है, जिससे कि गाड़ी की रफ्तार कितनी है अगला स्टेशन कौन है, किस स्टेशन पर पहुंचे हैं यह तमाम जानकारी सुन और देख सके. हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिया गया है जिससे की किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

गाड़ी संख्या 22348 पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन 26 सितंबर से सुबह 8:00 बजे खुलकर 8:12 बजे पटना साहिब 8:58 बजे मोकामा 9:20 बजे लखीसराय 10:53 बजे जसीडीह 11:44 बजे जामताड़ा 12:15 बजे आसनसोल एवं 12:39 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा से वापसी में 26 सितंबर से 22347 हावड़ा पटना वंदे भारत ट्रेन 15:50 बजे हावड़ा से खुल कर 17:28 दुर्गापुर 17:53 बजे आसनसोल 18:27 बजे जामताड़ा 19 : 11 बजे जसीडीह 20:45 बजे लखीसराय 21:05 बजे मोकामा 21:55 बजे पटना साहिब रुकते हुए 22:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *