सोमवार को पटना-हैदराबाद इंडिगो की विमान संख्या 6e 6223 का एसी खराब हो गया. विमान के उड़ने से पहले ऐसी स्थिति बनी कि पैसेंजर फ्लाइट में पसीने से तरबतर हो गए. जिस वजह से यात्रियों ने जमकर हंगामा भा किया. वहीं, हंगामे के बाद विमान के एसी को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
इंडिगो विमान का एसी खराब: इस विमान से कुल 157 यात्री हैदराबाद तक सफर करने वाले थे लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी दिन भर विमान का एसी नहीं ठीक हो पाया. कई पैसेंजर को टर्मिनल भवन के घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, पटना के स्थानीय पैसेंजर अपने घर को चले गए. देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर विमान का एसी ठीक हुआ और पैसेंजर को लेकर यह विमान हैदराबाद रवाना हुआ।
110 पैसेंजर के साथ फ्लाइट रवाना: फ्लाइट की देरी के कारण कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करवा लिए थे लेकिन फिर भी 110 की संख्या में पैसेंजर इस विमान से हैदराबाद रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट से विमान का परिचालन रात 9:30 बजे तक ही होता है. हैदराबाद के इस विमान को खराब होने के बाद एयरपोर्ट कर्मी को भी रात्रि एक बजे तक ड्यूटी करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में पटना एयरपोर्ट के कर्मी भी परेशान दिखे।