Patna-Indore Express : अब नये रूट पर चलेगी पटना-इंदौर एक्सप्रेस

GridArt 20231221 122217189

भारतीय रेलवे ने पटना – इंदौर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव कर दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल और रामगंज मंडी स्टेशनों के मध्य पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर पटना और इंदौर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19313/14 तथा 19321/22 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन जनवरी के पहले सप्ताह तक रद्द कर दिया गया था।

लेकिन, अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 19313/14 तथा 19321/22 इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग के रास्ते पर फिर से शुरू किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि

दिनांक 01.01.24 को पटना से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते चलेगी।

दिनांक 01.01.24 एवं 03.01.24 को इंदौर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।

दिनांक 03.01.24 एवं 05.01.24 को पटना से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस बीना-गुना-रुठियाई-मक्सी के रास्ते चलेगी।

दिनांक 30.12.23 को इंदौर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस मक्सी-रुठियाई-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.