Patna News: संजय गांधी जैविक उद्यान में आए नए ‘मेहमान’, तेजप्रताप ने किया नामकरण

GridArt 20230630 135215289

राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में तीन नए मेहमानों का आगमन हुआ है. राज्य के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप ने गुरुवार को जैविक उद्यान में जाकर इन मेहमानों को देखा, साथ ही साथ इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने संजय गांधी जैविक उद्यान का निरीक्षण भी किया।

तीन सप्ताह बाद देख पाएंगे आम लोग: संजय गांधी जैविक उद्यान में हूलोक गिब्बन, मादा राइनो और ब्लैक पैंथर लाए गए हैं. मंत्री तेज प्रताप ने इनको देखने के बाद इनका नामकरण भी किया. तेज प्रताप ने ब्लैक पैंथर का नाम बघीरा रखा. वहीं मादा गैंडा का नाम सीमा रखा. जू में आने वाले इन नए महमानों को आम लोग इसे तीन सप्ताह बाद देख ही पाएंगे. जानकारी के अनुसार वन्य प्राणी अदला-बदली योजना के तहत नए मेहमानों को गुवाहाटी जू से लाया गया है. इसके बदले में संजय गांधी जैविक उद्यान की तरफ से गुवाहाटी को एक जिराफ दिया गया है।

संजय गांधी जैविक उद्यान के 50 सालः बता दें कि संजय गांधी जैविक उद्यान ने हाल ही में 50 साल पूरे किये हैं. इस उद्यान की चर्चा पूरे देश में होती है. जैविक उद्यान में करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से विशेष हुलोक गिब्बन केज का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पटना चिड़ियाघर में कुल जानवरों और पक्षियों की संख्या 1,163 है. इस जैविक उद्यान में हर साल लगभग 25 लाख आगंतुक आते हैं. पिछले कुछ वर्षों में आगंतुकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts