पटनावालों ने G20 थीम पर बनाया दुर्गा पूजा का पंडाल, पीएम मोदी और ऋषि सुनक का मॉडल से सजाया

22 10 2023 bihar news 61 23562519 11151204

पटना में G20 समिट के थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है। यह पंडाल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसमें शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले विश्व नेताओं और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के मॉडल शामिल किए गए हैं। पंडाल में शिखर सम्मेलन में शामिल विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों के मॉडल को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मॉडल के साथ प्रदर्शित किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का मॉडल पीएम मोदी के बगल में रखा गया है। इसमें यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का मॉडल भी शामिल है।

दिल्ली के लाल किले को भी किया गया हाइलाइट

पटना में बने इस अद्भुत पंडाल में दिल्ली के लाल किले को भी हाइलाइट किया गया है। नौ और 10 सितंबर को दो दिनों तक आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में कई विश्व नेता शामिल हुए थे। इस शिखर सम्मेलन का विषय “वसुधैव कुटुंबकम” था, जिसका अर्थ है “विश्व एक परिवार है”।

रवि शंकर प्रसाद ने साझा की तस्वीरें

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी अपने एक्स हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। रवि शंकर प्रसाद ने फोटो साझा करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी के अवसर पर पटना के मीठापुर क्षेत्र में G20 के सफल आयोजन को ध्येय में रखते हुए प्रधानमंत्री जी सहित सभी राष्ट्रध्यक्षों की झांकियां देख मन प्रफुल्लित हो उठा।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.