पटना पेसू का COS 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने की कार्रवाई

IMG 9286IMG 9286

बिहार में विजिलेंस की टीम आए जिन घूसखोरों को रंगेहाथ घूस लेते पकड़ती है और कार्रवाई करती है इसके बावजूद रिश्वतखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इन लोगों ने हम नहीं सुधरेंगे की कसम खा ली है। इनको सरकार इतनी सैलरी देती है कि वो अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकते हैं लेकिन संतोष नाम का कोई चीज इनके अंदर नहीं होता जिसके कारण लालच में आकर ये लोग घूस लेते हैं और निगरानी के हत्थे चढ़ जाते हैं।

इस बार बिजली विभाग का कर्मचारी विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया है। पेसू के कर्मचारी को 30 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का कर्मचारी अखिलेश किसी काम को करने के लिए 90 हजार रुपये का डिमांड किया था। पहले 30 हजार एडवांस के तौर पर देने को कहा गया था।

30 हजार रुपये देने के लिए पीड़ित पेसू में पहुंचा था लेकिन इसकी जानकारी उसने विजिलेंस को पहले ही दी थी। जब वो पैसे देने गया तब वहां पहले से विजिलेंस की टीम मौजूद थी। निगरानी की टीम ने 30 हजार घूस लेते पेसू के कर्मचारी को रंगेहाथ धड़ दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी कर्मचारी को विजिलेंस के दफ्तर ले जाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

निगरानी की टीम ने सचिवालय स्थित बिजली विभाग के दफ्तर PESU में कार्रवाई की है। घूस की रकम लेने वाला कर्मचारी अखिलेश कुमार बिजली विभाग का COS है। पेसू पटना के सीओएस अखिलेश कुमार ने 90 हजार रूपये बतौर घूस की मांग की थी। यह रकम पीड़ित को तीन किस्तों में देने थी। पहली किस्त लेते ही निगरानी ने अखिलेश को दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

NewsDeatilscf5a6d6acecc4f4e82d1cf2097ca50f374NewsDeatilscf5a6d6acecc4f4e82d1cf2097ca50f374

whatsapp