BiharPatna

‘किंग्स ऑफ कालिया’ गैंग के खिलाफ पटना पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 शातिर बदमाशों को दबोचा

पटना के दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना क्षेत्र में पटना पुलिस(patna police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपराध की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले ‘किंग ऑफ कालिया गैंग’ (Kings of Kalia gang)के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, 7 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर इस गैंग के बारे में जानकारी मिली थी। वीडियो में गैंग के सदस्य हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे थे। पुलिस ने रुकनपुरा स्थित बेली रोड के पास किसान रिसोर्ट के नजदीक गैंग के सदस्यों को हथियारों के साथ रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए सदस्यों में गैंग का मुख्य सरगना आदित्य सिंह, दीपू कुमार और खुशी अंकित के साथ-साथ 8 अन्य सदस्य भी शामिल हैं। इनके नाम सौरभ कुमार, गौरव कुमार, मनीष कुमार, हैप्पी कुमार, कुमार सुजल, राहुल कुमार, गोलू कुमार और दीपक कुमार मांझी हैं। इन सभी पर दानापुर और रूपसपुर थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया कि इस गैंग का मुख्य मकसद समाज में डर और दहशत फैलाना था। ये लोग अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते थे और रंगदारी, कांट्रेक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। सभी गिरफ्तार सदस्य 18 से 22 वर्ष की आयु के हैं।

पुलिस ने बताया कि गैंग के कुछ सदस्य पहले से ही जेल में बंद हैं। इनमें सन्नी कुमार, रौनक, लाडला उर्फ पीयूष, छोटू कुमार और निशांत शामिल हैं। इन सभी पर हत्या और लूट जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से कालिया गैंग का नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के अपराधी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी