गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़, 2 लाख के इनामी अपराधी समेत 3 गिरफ्तार

IMG 2597IMG 2597

राजधानी पटना के नौबतपुर में पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच 1 घंटे तक फायरिंग हुई। जिसमें 2 लाख के इनामी अपराधी भरत शर्मा समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव की है।

पटना के फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागनी शुरू कर दी। पूरे गांव को घेर लिया गया और रात में चले इस पुलिस ऑपरेशन में पटना पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके साथ ही गांव में मौजूद पटना के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 2 लाख के इनामी बदमाश भरत कुमार और उसके साथी रोहित और शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अपराधियों के पास से 3 पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। भरत शर्मा  कुख्यात जटहा का भाई है। आपको बता दें कि जटहा दो साल पहले ही मारा जा चुका है। उसके मरने के बाद भाई भरत गिरोह चला रहा था। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ जारी रहा जिसमें मौके का फायदा उठाकर कई अपराधी भागने में कामयाब रहे, जबकि पुलिस ने 2 लाख के इनामी और कई हत्या और रंगदारी में मामले में वांछित और फरार अपराधी भरत कुमार के साथ रोहित और शिवम् नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

whatsapp