काफी सस्ता है पटना टू रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया, बस देना होगा इतना पैसा

GridArt 20230621 120506787

1245 रुपए हो सकता है पटना से रांची का किराया : पटना टू रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द ही किया जाएगा. इस ट्रेन का अब तक दो बार सफल ट्रायल किया जा चुका है. अब कहा जा रहा है कि रेलवे बोर्ड द्वारा इस ट्रेन का किराया लगभग तय किया जा चुका है. सूत्रों की माने तो पटना से रांची जाने के लिए लोगों को काफी कम पैसे देने होंगे. एक तरह से कहा जाए तो जिस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में वीआईपी ट्रेनों जैसी सुविधाएं दी गई है उसके अनुसार यह किराया कुछ भी नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई यात्री पटना से रांची या रांची से पटना सड़क के रास्ते बस से भी आता है तो 15 सौ से ₹2000 खर्च करने होते हैं. वही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया मात्र 1245 रखा गया है।

लग्जरी कोच के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं 2174 रुपये, दूसरे स्टेशनों के किराए पर रेलवे के अधिकारी कर रहे हैं मंथन

पटना से रांची के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया रेलवे ने लगभग तय कर लिया है। इसे अप्रूवल के लिए संबंधित शीर्ष अधिकारी को भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने ही तय किराया को रेलवे की आरक्षण प्रणाली में डाल दिया जाएगा। वंदे भारत का किराया पटना से रांची और रांची से पटना के लिए अलग-अलग है। वहीं अन्य स्टेशनों का किराया निर्धारित करने पर मंथन चल रहा है। पटना से रांची के बीच चलने वाली जनशताब्दी से वंदे भारत का किराया लगभग दो गुना हो सकता है।

यह है प्रस्तावित किराया वंदे भारत के लग्जरी कोच से पटना से रांची के लिए 2174 (इसमें कैटरिंग का 414 रुपये वैकल्पिक) रुपये और सामान्य कोच का 1245 (कैटरिंग का 359 रुपये वैकल्पिक) रुपये तय किया गया है। वहीं रांची से पटना के लिए लग्जरी कोच का किराया 2353 (इसमें कैटरिंग का 593 रुपये वैकल्पिक) रुपये और सामान्य कोच का 1396 (इसमें कैटरिंग का 510 रुपये वैकल्पिक) रुपये तय किया गया है। बता दें कि जन शताब्दी के चेयर कार का किराया पटना से रांची और रांची से पटना के लिए 650 रुपये निर्धारित है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत का किराया अप्रूवल के लिए शीर्ष अधिकारी को भेजा गया है। इस पर मुहर लगने का इंतजार किया जा रहा है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts