पटना की हवा हुई दिल्ली जैसी, AQI पहुंचा 250 के पार

22942216 air1

NJ

पटना: दिल्ली की तरह बिहार की हवा जहरीली हो रही है. पटना के हालात भी अलार्मिंग हैं. पटना में एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ रहा है. आज AQ I इंडेक्स भी 250 के ऊपर पहुंच चुका है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को पटना का AQI 250 बना हुआ है. लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है. खासतौर पर अस्थमा और श्वसन संबंधी रोगों से ग्रस्त व्यक्ति के लिए हालात खतरनाक हैं.

पटना के आकाश में छाया धुंध

राजधानी पटना के हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ चुकी है. वर्तमान में 70 से 75% तक नमी होने के कारण धूल के कण और नामी ऊपरी वातावरण में एक परत बना रहे हैं. जिसके चलते हवा प्रदूषण हो रही है. राजधानी पटना के आकाश में दिन के समय भी धुंध छाया हुआ है.

निगम कर रहा है पानी का छिड़काव

पटना में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पटना का प्रदूषण स्तर भी लोगों को डरने लगा है. लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर हालत गंभीर होते जा रहे हैं. लोग प्रदूषित वातावरण में सांस लेने को मजबूर हैं. बढ़ते प्रदूषण के स्तर के चलते लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. सरकार की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

पटना के लोग प्रदूषण से चिंतित

राजधानी पटना में पीएम 10 का स्तर लगातार बढ़ रहा है. बीआईटी मिश्रा पटना के पास PM10 157 के आसपास दर्ज की गई तो PM2.5 73.9 दर्ज किया गया. यह आंकड़ा 19 नवंबर को अधिक था आने वाले दिनों में राजधानी पटना की हवा में प्रदूषण बढ़ने की संभावना है.स्थानीय निवासी बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंतित है शंभू नाथ कहते हैं कि सांस लेने में भी लोगों को परेशानी महसूस हो रही है बच्चे खासतौर पर ज्यादा परेशान है आंख में जलन तो आम समस्या है सरकार को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए.

“अधिकारियों को प्रदूषण के स्तर पर नजर रखने के लिए कहा गया है. विभाग लगातार पानी का छिड़काव कर रही है और गंगा के किनारे प्लांटेशन को गति देने का निर्देश दिया गया है.”- नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री

दो कंपनियों को हुआ जुर्माना

राजधानी पटना में निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर चल रहे हैं और निर्माण कार्य के चलते हवा में धूलकण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. प्रदूषण बोर्ड ने एडवाइजरी भी जारी की है. नियमों का उल्लंघन करने पर दो निजी कंपनियों को 10 लाख 70000 रुपए का जुर्माना किया गया है.

“फिलहाल पटना में स्थिति चिंताजनक नहीं है. यहां AQI 235 के ऊपर है. वातावरण में धूलकण की मात्रा अधिक है. उसे कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. निर्माण कार्य में लगे कंपनियों को एडवाइजरी जारी की गई है. बिहार के लिए संतोष की बात यह है कि बिहार में गैस के तत्व हवा में अधिक नहीं है.”-डीके शुक्ला, अध्यक्ष, प्रदूषण बोर्ड

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.