पटना: हंटर क्वीन नाम की एक लड़की ने इन दिनों पटना पुलिस की नींद उड़ा रखी है. इस नाम से सोशल मीडिया में आईडी चलाने वाली इस लड़की की पटना पुलिस को सरगर्मी से तलाश है, अब इसका कारण भी जान लीजिए. इसकी वजह है लहरिया कट बाइक चलाना, बाइक चलाने के दौरान हाथ में पिस्टल निकालना।
पटना के सबसे पॉपुलर मरीन ड्राइव पर तेज गति से ड्राइव करना सोशल मीडिया पर वायरल एक युवती की तस्वीर ने पटना पुलिस को परेशान कर दिया है. वीडियो में देखिए कैसे यह युवती बाइक से फर्राटे भर रही है. इस बाइक का नंबर पटना का बताया जा रहा है।
यह हाल तब है जब मरीन ड्राइव पर पुलिस की गश्ती तेज कर दी गई है और हर दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन इन सब चीजों से शायद लहरिया कट बाइकर्स इस युवती को कोई फर्क नहीं पड़ता है और सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसकी तस्वीर जो गंगा पाथवे की है पटना पुलिस को मुह चिढ़ाती नजर आती है।
इस मामले में जब हमने पटना पुलिस के अधिकारियों से इस बाबत जानकारी मांगी तो पहले उन्होंने मामले पर अभिज्ञता जताई लेकिन जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला दिया गया गया तब मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया गया. बहरहाल इस लड़की का जानलेवा स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।