Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना का पीएमसीएच बना दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल, हेलीकॉप्टर से भी उतर सकेंगे मरीज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया शुभारंभ

ByLuv Kush

फरवरी 25, 2025
939f16db 93df 4df1 a508 d8de31b93fdf

बिहार के नाम चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. पटना का पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल बन गया है. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. साथ ही बिहार के इस अस्पताल को देश के लिए गरिमामयी बताया.

दरअसल, पीएमसीएच अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन रहा है.  PMCH अब 5,462 बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है. इसमें हेलीपैड की भी सुविधा होगी, जिससे एयर एम्बुलेंस सीधे अस्पताल पहुंच सकेगी. पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है. 5,540 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस विश्वस्तरीय अस्पताल में मरीजों के लिए 5,462 बेड की सुविधा होगी.

राष्ट्रपति ने शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का यह अस्पताल ऐसी उपलब्धियों वाला रहा है. यहां से पढ़कर जो डॉक्टर बने आज पूरी दुनिया में चिकित्सा के क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं. इस अस्पताल ने कालाजार जैसी बीमारी में महत्वपूर्ण शोध किया. इस अस्पताल के नाम भारत ही नहीं पूरी दुनिया को शानदार डॉक्टर देने का इतिहास है. उन्होंने पीएमसीएच के अब दुनिया के दुसरे सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल बनने पर इसे महत्वपूर्ण बताया.

नीतीश कुमार बरसे

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पीएमसीएच के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए लालू-रबड़ी का शासनकाल याद करते हुए कहा तब राज्य के अस्पतालों में उपचार की उचित व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2005 में हमारे सरकार में आने के पहले तक राज्य के प्राथमिक चिकित्सा केंन्द्रों में महीने में औसत सिर्फ 39 लोग उपचार के लिए आते थे. अब महीने में 11 हजार लोग आते हैं. उन्होंने पीएमसीएच के अब दुनिया के दुसरे सबसे ज्यादा बेड वाले अस्पताल बनने पर इसे भी अपनी सरकार की एक सबसे बड़ी उपलब्धि बताई.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading