अवैध खनन रोकने गए पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, माफिया के इशारे पर हुआ कांड

GridArt 20231126 153235891

मध्य प्रदेश के शहडोल में खनन माफियाओं के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। यहां रेत का अवैध खनन इस कदर हावी हो चुका है कि उसके आगे इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है। ताजा मामला शनिवार रात का है, जहां एक पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। पटवारी अवैध खनन को रोकने के लिए गया था, जिसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। पटवारी की पहचान प्रशन्य सिंह के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

शनिवार देर रात शहडोल जिले के ब्योहरी में पदस्थ पटवारी प्रशन्य सिंह जजो सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। उन्हें रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

पटवारी, शहडोल के ब्यौहारी तहसील के गोपालपुर के पास रेत माफियाओं द्वारा रेत खनन की सूचना पर अपने तीन साथियों के साथ उसे रुकवाने गए थे। जैसे ही पटवारी घाट पर पहुंचे तो देखा कि रेत खनन जारी है। इस दौरान पटवारी ने एक ट्रैक्टर को रोक लिया लेकिन माफिया के इशारे पर ड्राइवर ने पटवारी के ऊपर अचानक ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फरार हो गया।

रातभर घाट पर ही पड़ा रहा शव

ट्रैक्टर चालक तो फरार हो गया लेकिन पटवारी का शव रातभर सोन घाट पर ही पड़ा रहा। घटना के बाद मौके पर मौजूद वाहन चालक भी फरार हो गए। पटवारी के साथ गए कर्मचारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राईवर को गिरफतार कर लिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.