आचार संहिता के मामले में गुरुवार को बिक्रमगंज कोर्ट में हाजिर हुए। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान अभिनेता पवन सिंह पर आचार संहिता का 6 अलग-अलग केस दर्ज कराया गया था।
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के दौरान उनके प्रचार काफिले में निश्चित संख्या से अधिक वाहन होने के कारण उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला अलग-अलग थानों में मई महीने में दर्ज किया गया था। जिस मामले को लेकर समन भी जारी किया गया था। जिसमें 12 सितंबर तक उन्हें सशरीर कोर्ट में उपस्थित होने की बात कही गई थी। इस मामले में पवन सिंह आज बिक्रमगंज कोर्ट में आज हाजिर हुए।
बता दें कि, पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्होंने जदयू और राजद के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दी थी. चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान पवन सिंह बहुत रोड शो भी किया था. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुआ थे. रोड शो के दौरान ही पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के कई मामले दर्ज हुए थे. रोहतास जिला के अलग-अलग थानों में पवन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन के 6 मामले दर्ज किए गए थे. जिसकी पुष्टि रोहतास पुलिस द्वारा की गई थी. इन्हीं मामलों में पवन सिंह कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं.