पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को मंच पर लगाया गले, बोले- ये मेरा छोटा भाई, क्या दुश्मनी खत्म?

GridArt 20230717 154431965

भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार के बीच लड़ाई अब खत्म हो गई है! जी हां, आप सही सुन रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के बीच काफी वक्त से चल रहा जुबानी ‘जंग’ अब खत्म हो गया है. दोनों कलाकार रविवार (16 जुलाई) को एक मंच पर दिखाई दिए. खेसारी और पवन के बीच ये दुरियां खत्म करने में अहम भूमिका निभाई।

दरअसल, भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग खेसारी लाल यादव फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो के मंच पर एक साथ दिखाई दिए. दर्शकों ने जब मंच पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को एक साथ देखा तो हाल तालियों की गड़गड़हाट से गूंज उठा. इस दौरान भोजपुरी के दिग्गज एक्टर रवि किशन ने पवन सिंह और खेसारी लाल का हाथ पकड़ा और बॉलीवुड फिल्म का एक गाना ‘जीना यहां-मरना यहां’ गुनगुनाया।

शो को होस्ट कर रहे रवि किशन ने इससे पहले पवन सिंह और खेसारी लाल को एक साथ मंच पर बुलाया. रवि किशन ने दोनों कलाकार को मंच पर आमने-सामने खड़ा कर दिया. स्टेज से रवि किशन ने दर्शकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये एक एतिहासिक रात है, इसका इंतजार भोजपुरी समाज का हर शख्स कर रहा है. फिर पवन सिंह ने रवि किशन से कहा, भैया आप आदेश दीजिए. इसके बाद खेसारी लाल यादव ने कहा, हम दोनों के बीच झगड़ा न कभी था, न है और न कभी होगा. वो खोदा-खोदा थोड़ा से हो जाता है।

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से पवन सिंह को अपना बड़ा भाई बताया. खेसारी लाल यादव ने कहा, मैं जब तक धरती पर हूं, ये बड़े ही रहेंगे. हमेशा सम्मान है. इस दौरान पवन सिंह ने भोजपुरी गाना गाया- तोहर जईसन भाई कहां, तोहरा जईसन यार कहां. पवन सिंह के ये गाना गाते ही खेसारी लाल यादव खुद को रोक नहीं पाए, तुरंत पवन सिंह के गले लग गए।

बता दें कि भोजपुरी सिनेमा, साहित्य, खेल और संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन अवार्ड्स का आयोजन पहली बार हुआ. इस कार्यक्रम में रवि किशन, मनोज तिवारी, विशाल सिंह, रितेश पांडे, काजल राघवानी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई स्टार शामिल हुए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts