भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से आज नॉमिनेशन करने जा रहे है. इसके पहले पवन सिंह अपने समर्थकों के साथ सासाराम में मौजूद महायोगी पायलट बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां महंतों ने मंत्र उच्चारण कर पवन सिंह को पूजा कराई और भोले बाबा का जलाभिषेक करवाया।
बता दें कि पवन सिंह लगातार संसदीय क्षेत्र में घूम-घूम कर जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिला मुख्यालय सासाराम स्थित महायोगी पायलट धाम परिसर में स्थापित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन किया।
पवन सिंह ने कहा कि आज सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. भगवान के आशीर्वाद से अब क्षेत्र की जनता के लिए काम करना है. उन्होंने कहा कि काराकाट क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बड़ों के आशीर्वाद से मेरी जीत पक्की है।