पवन सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! : कहा : कस ली है कमर, चुनावी अखाड़े में उतरने को हूं बेताब

GridArt 20231030 124406006

पटना: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि लोकसभा के चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए मैंने कमर कस ली है और अब आदेश का इंतजार है।

मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने कहा कि दूसरे भोजपुरी एक्टर की तरह मैं भी बीजेपी का सांसद बनना चाहता हूं। मेरी इच्छा है कि मैं भी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरूं। पवन सिंह ने ये भी कहा कि हर कोई चाहता है कि हर कदम हम आगे बढ़े।

गौरतलब है कि पवन सिंह बीजेपी द्वारा आयोजित ‘मेरी माटी मेरा देश’ को लेकर कलश यात्रा में शामिल होने पार्टी दफ्तर आए थे। आपको बता दें कि आरा से वर्तमान सांसद आरके सिंह हैं, जो केंद्रीय मंत्री हैं। अब इसी सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह ने अपनी इच्छा जताई है। आरके सिंह राजपूत जाति से हैं। वहीं, पवन सिंह भी इसी जाति से आते हैं। ऐसे में जातीय समीकरणों के हिसाब पवन सिंह आरा में अपने आपको फिट मानते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.