Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पवन सिंह के फैन ने हाथ काट कर लिख लिया उनका नाम, पवन ने कहा – न करें जोखिम भरा काम 

ByKumar Aditya

अक्टूबर 9, 2023 #Bhojpuri Actor Pawan Singh, #Pawan Singh
Screenshot 20231009 170504 Facebook

पटना।भोजपुरी पवन सिंह के प्रति लोगों में दीवानगी कितनी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनसे मिलने के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार हैं. तभी कोई व्हील चेयर रिक्शा से सैकड़ों किलो मीटर चल कर उनके घर आरा मिलने चला आता है, तो कोई गाना गा कर उनसे मिलने की गुहार लगा रहा है. लेकिन आज जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी.

पवन सिंह के एक फैन ने अपने हाथ ही कट लिए. चौंकिए नहीं, ये बात सही है. दिल्ली से उनसे मिलने आये एक फैन ने अपना हाथ काटकर उस पर पवन सिंह का नाम लिखवा लिया और उनके आरा आवास पर मिलने आ गया. पवन को जब ये बात पता चला तो वे खुद भी अचंभित रह गये. उन्होंने इसकी उम्मीद कभी नहीं थी कि कोई उनके लिए ऐसा कर सकता है. बाद में पवन सिंह ने उस लडके से मुलाकात की. इस दौरान लड़के ने पवन के प्रति अपनी दीवानगी का इजहार किया, जिसके बाद पवन सिंह ने कहा कि वो तो ठीक है, लेकिन कृपा करके ऐसा जोखिम भरा काम न करें.

पवन पहले भी कह चुके हैं कि उनके फैंस ऐसा कोई काम ना करें, जिससे उन्हें दर्द हो. वे नहीं चाहते कि उनके फैंस उनकी दीवानगी में अपने जान को जोखिम में डाले. पवन ने कहा कि अगर आप हमसे सच्चा प्यार करते हैं तो आप ऐसा कुछ भी ना करें जिससे आपके जान को खतरा हो और जो मेरा दिल दुखाता हो. मैं आपके प्यार दुलार का ऋणी हूँ, इसलिए आपकी हिफाजत चाहता हूँ और आगे भी आपसे आशीर्वाद चाहता हूँ.

उधर आज पवन सिंह के आरा स्थित आवास पर बिहार सरकार और आरा SP की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. क्यूंकि पवन सिंह के घर के आसपास हमेशा सकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है. पवन सिंह कोविड महामारी के दुसरे वेब के दौरान से अपने आरा स्थित आवास पर ही हैं, जहां लॉक डाउन खुलने के बाद से ही पवन के घर पर 400 से 500 की संख्या में फैंस की भीड़ 24 घंटे देखने को मिल रही है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया और उन्हें सिक्यूरिटी दी गयी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading