Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में पवन सिंह की पत्नी, कहा : नहीं मिला टिकट तो निर्दलीय लड़ेंगी इलेक्शन, आनंद मोहन से मुलाकात पर दिया बड़ा बयान

ByLuv Kush

मार्च 6, 2025
IMG 1765

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव में दावेदारी पहले ही पेश कर चुकी हैं लेकिन किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, इसका खुलासा दो-चार दिनों के अंदर उन्होंने करने को कहा है। फिलहाल वह अपने समर्थकों के साथ लगातार लोगों से जनसंपर्क में है।

ज्योति सिंह पिछले कुछ महीनो से काराकाट और नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है और लोगों से लगातार संपर्क में है। क्षेत्र में उन्हें लोगों का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है। खासकर उन्हें महिलाओं का जोरदार समर्थन मिल रहा है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वह इन्हीं दोनों विधानसभा में से किसी एक में चुनाव लड़ेगी। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकती हैं। नवीनगर प्रखंड के एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने राजपुर गांव में लोगों से मुलाकात की।

किस विधानसभा से लड़ेगी चुनाव दो-चार दिन में होगा क्लियर

ज्योति सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ेगी, यह दो-चार दिन में क्लियर हो जाएगा। पूछा गया कि किसी दल के नेता से बातचीत हुई है तो उन्होंने कहा कि बहुत ही पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। बहुत जल्द ही आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। अभी किसी भी राजनीतिक दल का सीट शेयरिंग ही क्लियर नहीं हुआ है। कौन सी विधानसभा किसके खाते में जाएगी, यह अभी क्लियर नहीं है। टिकट की दावेदारी करने वाले लोग फिलहाल आपको इसके स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाएंगे।

यह पूछे जाने पर की पवन सिंह भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन वे ऑलरेडी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। अगर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी और मैं उनका भरपूर साथ दूंगी। मैं भी चुनाव मैदान में प्रचार करने जाऊंगी। लोकसभा चुनाव में भी मैं उनके लिए प्रचार कर चुकी हूं।

महाकुंभ के दौरान पवन सिंह का फोटो लेकर लगाई थी डुबकी

पिछले दिनों महाकुंभ के दौरान ज्योति सिंह अपने पति भोजपुरी स्टार पवन सिंह का फोटो लेकर पहुंची थी तथा संगम में डुबकी लगाई थी। इसके बाद पवन सिंह का रिएक्शन आया था उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि लोग भक्ति भावना को भी मजाक बना दे रहे हैं। यह सवाल पूछे जाने पर ज्योति सिंह ने कहा कि मैं जॉइंट फैमिली से हूं। कई बार पति के नहीं रहने पर महिलाएं उनकी तस्वीर के साथ पूजा-अर्चना भी करती हैं। मैं भी अपने परिवार के साथ गई थी लेकिन पवन सिंह नहीं थे तो मैंने उनकी तस्वीर के साथ डुबकी लगा ली। अब इसके बाद कौन क्या बोलता है, इसकी परवाह मुझे नहीं है और मैं सबको सफाई भी नहीं देना चाहती हूं।

पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, उसमें कहीं भी मेरा नाम नहीं है। आए दिनों सोशल मीडिया पर पवन सिंह का पोस्ट आते रहता है। कोई जरूरी नहीं है कि वह पोस्ट मेरे ऊपर ही है।

आनंद मोहन से भी मिलकर आशीर्वाद ले चुकी है ज्योति

  1. पिछले दिनों ज्योति सिंह आनंद मोहन से भी मिलकर आशीर्वाद ले चुकी है। किन मुद्दों को लेकर आनंद मोहन से मुलाकात हुई थी, यह पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी मैं राजनीति में नई हूं। लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद ले रही हूं। उनसे मेरी पारिवारिक मुलाकात हुई थी, ना कि राजनीतिक मुद्दे को लेकर।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading