ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ में पति-पत्नी अगर एक साथ डुबकी लगाते हैं तो सात जन्मों तक उनका साथ बना रहता है. लेकिन भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अगल किस्म का रास्ता निकाला. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह उनके साथ कुंभ नहीं गये तो ज्योति सिंह ने पति की फोटो के साथ ही संगम में डूबकी लगायी.
ज्योति सिंह पहुंची महाकुंभ
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह महाकुंभ में स्नान करने पहुंची. उन्होंने पवन सिंह की तस्वीर के साथ डुबकी लगाई. अपने पति की फोटो के साथ डुबकी लगाते हुए फोटो और वीडियो ज्योति सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. अब इस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
यूजर्स बोले-पवन सिंह की अय्याशी नहीं रूकेगी
इंस्टाग्राम वीडियो में दिख रहा है कि ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह की तस्वीर को हाथों में लेकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही हैं. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तलाक केस को लेकर पवन सिंह को गालियां दे रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कोई फायदा नहीं होगा भाभी, वो शराब पीकर अय्याशी ही करता रहेगा. वैसे कुछ लोगों ने भगवान से पवन और ज्योति की जोड़ी बनाए रखने की दुआ मांगने जैसे भी कमेंट किये हैं.
पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी है. पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह थीं. दोनों की शादी 2014 में हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही नीलम सिंह ने आत्महत्या कर लिया था. उनकी मौत को लेकर पवन सिंह पर कई गंभीर सवाल उठे थे. हालांकि नीलम सिंह के परिजनों की चुप्पी के कारण मामला खत्म हो गया था.
ज्योति सिंह से भी पवन सिंह का विवाद
2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह भी विवाद हो गया. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद पवन सिंह ने फैमिली कोर्ट में ज्योति सिंह से तलाक की अर्जी भी दाखिल की थी.
लोकसभा चुनाव से पहले हुआ समझौता
लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच समझौता हो गया था. दरअसल, पवन सिंह बीजेपी से टिकट के दावेदार थे. उन्हें पता चला था कि विरोधी ज्योति सिंह को आगे लाकर उनके राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगाना चाहते हैं. लिहाजा चुनाव से पहले दोनों में समझौता हो गया था.
चुनाव में किया था प्रचार
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. तब ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कहा था कि चुनाव जरूर हारे हैं, लेकिन हौसला नहीं टूटा है. लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में लगी रहीं.
खुद चुनाव लड़ने की घोषणा
कुछ ही दिनों पहले ज्योति सिंह ने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसके बाद वे लोगों से मिल-जुल कर चुनावी तैयारियों में भी जुटी हैं. ज्योति सिंह कह रही है कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वे किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. अगर किसी राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलता है तो भी मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटूंगी. चर्चा है कि ज्योति सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नवीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
पवन सिंह की तीसरी शादी की चर्चा
वैसे चर्चा ये भी हो रही है कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच विवाद फिर बढ़ गया है. लोकसभा चुनाव के बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह को खुद से अलग कर दिया है. इस संबंध में कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों एक दूसरे के साथ दिखे थे. लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद से ही दोनों के बीच फिर से दूरियां दिखने लगी थी. इसी बीच ज्योति सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी से बात करते हुए बोल रही थी कि पवन सिंह तीसरी शादी करने जा रहे हैं. इसके बाद पवन सिंह की तीसरी शादी की चर्चा भी तेज हो गई. लेकिन अब ज्योति सिंह, पवन सिंह की तस्वीर लेकर महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए दिखीं हैं.