राजनीति में किस्मत आजमाएंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, प्रशांत किशोर से की मुलाकात

pawan singh 8 1675153692432

प्रशांत किशोर ने जब से अपनी पार्टी जन सुराज बनाने का ऐलान किया है और लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं. तभी से हर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में उनकी टीम में शामिल हो रही हैं. इस बीच भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोमवार (2 सिंतबर) को प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी उनकी टीम के सदस्यों ने दी है. दरअसल प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वो विधानसभा चुनाव में 40 महिलाओं को टिकट देंगे.

ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि पवन सिंह के बाद अब उनकी पत्नी भी राजनीति में किस्मत आजमाने आ रही हैं. हालांकि पवन सिंह को इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में कामयाबी नहीं मिल सकी और काराकाट लोकसभा सीट पर वो दूसरे नंबर पर ही रह गए थे और सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह को जीत हासिल हुई थी.

पवन सिंह यहां से निर्दलीय खड़े हुए थे, क्योंकि बीजेपी से मिला आसनसोल का टिकट विवाद के कारण उन्होंने लौटा दिया था. वो बीजेपी की टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, जो उन्हें नहीं मिल सका था.

जन सुराज की ओर से लड़ सकती हैं चुनाव

अब चुकी प्रशांत किशोर 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं और 2 अक्टूबर 2025 को जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी बन जाएगी, तब महिलाओं को टिकट देने का उन्होंने ऐलान किया है. ऐसा माना जा रहा है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जन सुराज की ओर से आरा से विधानसभा चुनाव लड़ सकतीं हैं. प्रशांत किशोर इंडिया गठबंधन और एनडीए पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि वो बिहार की जनता को जनसुराज के रूप में एक नया विकल्प देंगे. उनका कहना है कि अब तक की राजनीतिक पार्टियों और सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगा है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.