भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का पत्नी ज्योति सिंह से अब सुलह नहीं होगी। कोर्ट में ट्रायल चलेगा। पवन सिंह और ज्योति सिंह की दोबारा काउंसिलिंग भी विफल रही। शनिवार को कुटुम्ब कोर्ट में घंटे भर चली काउंसिलिंग के बाद भी दोनों के बीच समझौता नहीं हो सका।
कोर्ट सूत्रों के अनुसार पवन सिंह समझौते के लिए एक करोड़ तक देने को तैयार थे, लेकिन उनकी पत्नी की ओर से पांच करोड़ की मांग की जा रही थी। काउंसिलिंग को लेकर दोनों शनिवार की दोपहर आरा कोर्ट पहुंचे थे। दोपहर 2.40 बजे ज्योति सिंह कोर्ट पहुंचीं, जबकि पवन सिंह करीब पौन तीन बजे पहुंचे।इधर, पवन सिंह के आरा कोर्ट पहुंचने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस उन्हें कोर्ट चैंबर तक ले गई।