Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मेट्रो के लिए राइट्स को तीसरी किस्त का भुगतान

ByKumar Aditya

जनवरी 19, 2025
DelhiMetroYellowLine 1024x682 1 jpg

भागलपुर। नगर विकास एवं आवास विभाग ने बिहार के चार शहरों में मेट्रो ट्रेन परिचालन के सर्वेक्षण के लिए राइट्स को तीसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया है। इस बार 15 फीसदी का भुगतान किया गया है। इससे पहले दो-दो बार 10 फीसदी के हिसाब से 70-70 लाख रुपये का भुगतान किया है। इस बार एक करोड़ पांच लाख 31 हजार 500 रुपये का भुगतान किया गया है। इसमें राइट्स के खाते में 89 लाख 25 हजार रुपये और 16 लाख 06 हजार 500 रुपये जीएसटी के खाते में भेजा जाएगा।

बता दें कि राइट्स लिमिटेड को राज्य में चार शहरों भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और गया में मेट्रो रेल परियोजना के लिए कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी), अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (एएआर) और फिजिबिलिटी स्टडी का काम दिया गया है। इसके लिए राइट्स को राज्य सरकार जीएसटी सहित कुल सात करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये पेमेंट करने का समझौता किया है। राइट्स के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार से राशि मिलने के बाद काम में तेजी आएगी। अभी भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया में आरंभिक सर्वे किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *