बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज विशेष विमान से पटना पहुंचीं हैं. पटना एयरपोर्ट से वह सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए निकल गईं. आपको बता दें कि विपक्षी एकता को लेकर जो नेता पटना आ रहे हैं, उनमें अधिकांश नेता विशेष विमान से पटना आ रहे है. आज ही अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, भगवंत मान, सीताराम येचुरी और डी राजा सहित कई नेताओं को पटना आना है. आज ममता बनर्जी राबड़ी आवास में लालू यादव से भी मुलाकात करेंगी।
23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक:दरअसल2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत 23 जून को पटना में विपक्ष की बैठक होगी।
कौन-कौन बैठक में शामिल होंगे?: 23 जून को पटना में होने वाली बैठक में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के अलावे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी. राजा और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला समेत 18 से अधिक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे।