BiharBuxar

बक्सर में शांतिपूर्ण मतदान खत्म, मिथिलेश-सुधाकर और निर्दलीय आनंद मिश्रा में त्रिकोणीय मुकाबला

Google news

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. यहां शाम छह बजे तक 53.70 फीसद वोटिंग हुई. बक्सर में भी वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे।

1941 मतदान केंद्र बनाए गये: बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 941 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जरूरी दवाओं और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए शेड लगाए गये हैं और पीने के पानी का भी प्रबंध किया गया है।

मतदाताओं की कुल संख्या: 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 224 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 16 हजार 923 है. इसके अलावा 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के 7 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वहीं बक्सर एमपी हाई स्कूल के चार मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. एक मतदान केंद्र की पूरी कार्य भार दिव्यांग सरकारी कर्मी देखेंगे, जबकि दूसरे पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी को नियुक्त किया गया है।

बिना वोटर कार्ड के भी कर सकते हैं वोटिंग: बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन वोटर आईडी नहीं है तो दूसरा पहचान पत्र दिखाकर वोट कर सकते हैं. आधार कार्ड, फोटो लगा राशन कार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, समेत कुल 12 पहचान पत्र में से किसी भी पहचान पत्र के साथ मतदान किया जा सकता है।

बक्सर में चतुष्कोणीय मुकाबला: बक्सर लोकसभा सीट पर इस बार चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस सीट से बीजेपी ने जहां मिथिलेश तिवारी को उतारा है आरजेडी ने सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है. इसके अलावा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और इलाके के कद्दावर यादव नेता ददन पहलवान भी निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण