बिहार में ट्रेन के इंजन में घुसा मोर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, रेल परिचालन बाधित

GridArt 20240208 105541104

बिहार के बगहा में एक मोर के कारण ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही है सुपर फास्ट सप्तक्रांति ट्रेन एक मोर को पसंद आ गई और वो उसके इंजन में घुस गया. उधर अचानक ट्रेन के रूकने से रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. तीन घंटे तक वाल्मीकीनगर स्टेशन पर सप्तक्रांति ट्रेन खड़ी रही।

ट्रेन के इंजन में घुसा मोर

ट्रेन में मोर के घुसने की जानकारी रेल अधिकारियों ने वन विभाग की टीम को दी और टीम मौके पर पहुंची, तब जाकर मोर को वहां से हयाया गया. इसके बाद रेलकर्मियों की टीम इंजन को दुरुस्त करने में जुटी है. बताया जाता है कि जैसे ही 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेन वाल्मीकीनगर स्टेशन पहुंची उसी वक्त पर एक मोर ट्रेन के इंजन में आकर बैठ गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.