Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

यूपी में पेशाब कांड रिटर्न: दो मासूमों को जबरन यूरिन पिलाई, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली, 6 गिरफ्तार

BySumit ZaaDav

अगस्त 6, 2023
GridArt 20230806 145444187

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने दो बच्चों को चोरी के शक में पकड़ लिया। इसके बाद उनके साथ ऐसी हैवानियत की कि इंसानियत शर्मसार हो गई। आरोपियों ने दोनों बच्चों को सूखी मिर्च खिलाई। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने बच्चों को पेशाब पिलाया। आरोपियों की इस वेहसी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बच्चों के साथ ये हैवानियत भी की

जानकारी के मुताबिक मामला, सिद्धार्थनगर के थाना पथरा क्षेत्र का है। आरोपी है कि यहां एक चिकन शॉप से पैसे चोरी करने के आरोप में 10 और 15 साल के दो बच्चों को पकड़ लिया। दबंगों ने दोनों बच्चों को सूखी मिर्च खिलाई। इसके अलावा आरोप है कि आरोपियों ने बच्चों के गुप्तांगों में भी मिर्च डाली। बाद में उन्हें पेशाब पीने पर मजबूर किया।

पुलिस ने छह आरोपी पकड़े

आरोपियों ने इस दौरान हैवानियत का वीडियो भी बनाया। बताया गया है कि ये घटना 4 अगस्त की है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आया तो वैसे ही हड़कंप मच गया। घटना का संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थनगर के एसपी सिद्धार्थ ने बताया है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक कुल 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आगरा में भी हुआ था पेशाब कांड

बता दें कि पिछले माह 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ऐसी ही घटना हुई थी। यहां भी आरोपियों ने एक शख्स को लात मारने के बाद उस पर पेशाब कर दिया। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त (सिटी) सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *