कटाव से सहमे लोग, दहशत में ग्रामीण:समस्तीपुर में बिन बारिश बागमती में उफान, नेपाल से आए पानी की वजह से कटाव शुरू

GridArt 20230701 182115619

नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण समस्तीपुर से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे कल्याणपुर प्रखंड में नदी के कटाव से लोग दहशत में हैं. इस प्रखंड के नामापुर के पास बागमती नदी में अब कटाव शुरू होने लगा है. हालांकि इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नदी में हो रहे कटाव को रोकने के लिए फ्लड कंट्रोल द्वारा फ्लड फाइटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. कटाव को रोकने के लिए बंडाल बनाया जा रहा है, लेकिन बागमती की धार के सामने बंडाल टिक नहीं पा रहा है।

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड में करीब 270 मीटर निर्माण किए गए बंडाल में 70 मीटर कटाव का भेंट चढ़ चुका है. हालांकि विभागीय स्तर पर इसकी मरम्मत की जा रही है, लेकिन ग्रामीण इस काम से खुश नहीं नजर नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले वर्ष ही कटाव को रोकने के लिए बंडाल का निर्माण किया गया था, जो थोड़े से जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से ही बंडाल ध्वस्त हो गया।

वहीं, ग्रामीण का कहना है कि कटाव को रोकने के लिए कोई ठोस समाधान की जरूरत है. इस स्थल पर ईंट निर्मित कटाव रोधी काम कराया जाना चाहिए, ताकि कटाव को रोकने में आसानी हो. यहां के लगभग छह से सात हजार की आबादी प्रभावित होती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts