भागलपुर। ठंड के मौसम में इन दिनों फुटपाथ पर खाने पीने के सामग्रियों की अस्थाई और ठेला पर लगने वाली दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। घेवर, मोमोज, जलेबी की दुकानों पर ज्यादा भीड़ है। लोग गर्म और लजीज व्यंजनों के साथ फास्ट फूड का लुत्फ उठा रहे हैं।
शहर के विभिन्न चौक चौराहों और बाजारों में सड़क किनारे लगने वाले ठेला और फुटपाथी दुकान पर लोगों को सस्ते दर पर जायकेदार व्यंजन आसानी से मिल जाते हैं। खलीफाबाग चौक के समीप फुटकर विक्रेता चिंटू ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही गरमा-गरम वेज टिक्की चाट खाने के लिए बाजार आने वाले युवक, युवतियों, महिलाओं और बच्चों की भीड़ होती है। स्टेशन चौक के समीप अंडे का ठेला लगाने वाले हिमांशु ने बताया कि ठंड में आमलेट, रॉल आदि की ज्यादा मांग हो रही है। वहीं सैंडिस के सामने मोमोज, राजस्थानी जलेबी की दुकानों पर भीड़ दिखी तो कोतवाली चौक और कोर्ट एरिया में एक दुकान पर घेवर की खासी बिक्री दिखी। घेवर की बिक्री कर रहे मनोज ने बताया कि ठंड बढ़ने पर घेवर की मांग बढ़ गई है। इधर खलीफाबाग चौक के एक आईस्क्रीम दुकानदार राजेश ने बताया कि सर्दी में आईस्क्रीम खाने वाले भी काफी लोग आ रहे हैं।