“लालू, नीतीश और BJP से त्रस्त हो चुकी है जनता”, प्रशांत किशोर ने कहा- 50% से ज्यादा लोग चाहते हैं बदलाव

Prashant Kishore jpgPrashant Kishore jpg

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से त्रस्त हो गई है और प्रदेश में बदलाव चाहती है।

किशोर ने बुधवार को कहा कि बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग बदलाव चाहते हैं और इसमें से ज्यादातर लोग जन सुराज से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में आधी से ज्यादा आबादी ने बदलाव लाने का पूरी तरह से मन बना लिया है। जनता लालू, नीतीश और भाजपा से त्रस्त हो चुकी है। आने वाले समय में जनता को जन सुराज की परिकल्पना, विचार, संरचना और हमारे प्रयासों की गहन जानकारी होगी, तब बदलाव चाहने वाले ज्यादातर लोग जन सुराज से जुड़ेंगे और जन सुराज के हाथ मजबूत करेंगे, जिससे बिहार में बदलाव हो।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बेहतर शिक्षा और रोजगार हो और कोई भी बिहारी कहकर किसी बिहार के व्यक्ति को अपमानित न करे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा।

whatsapp