Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल, मौसम विभाग अगले दो दिनों में बारिश की जताई संभावना

ByLuv Kush

सितम्बर 22, 2024
Rain umbrella jpg

बिहार में पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगो का जीना दूभर कर रखा है। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग कहीं भी आने जाने से परहेज कर रहे है। धूप इतना प्रचंड है कि लोग घऱ से निकलते ही पसीने से सराबोर हो जा रहे है। इस भीषण गर्मी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर रहा है।

खासकर बच्चे और बुजुर्ग इस उमस भरी गर्मी के चपेट में आ जाने से बीमार हो जा रहे है। इस बावत में डॉक्टरों ने लोगो से अपील की है कि प्रचंड धूप के देखते हुए घर से बाहर न निकले। अगर निकले भी तो सर धक के निकले या फिर छाता लेकर निकले ।

मौसम विभाग ने बताया कि 24 सितंबर से बिहार में  मानसून की वापसी की शुरुआत होगी। बिहार में अचानक से मौसम का पारा गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के बाद सुपौल , सहरसा मधेपुरा अररिया, मुगेंर बांका ,जमुई .भागलपुर,सहरसा, पूर्णिया , खगड़िया,शेखपुरा और पटना में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है। लेकिन अगले 48 घंटे तक बारिश की कोई संभावना नही है।

ऐसी स्थिति में तापमान में वृद्धि होगी। पारा चढ़ने के साथ गर्मी भी बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 38.8 डिग्री सेलसियस मोतीहारी –पूर्वी चंपारण में दर्ज किया गया है।