बिहार में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सोमवार की रात इस सीजन का सबसे सर्द रात रही। राज्य का न्यूनतम तापमान 4.3°C तक पहुंच गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है सर्द पछुआ हवा जो बर्फबारी वाले इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रही है।
सुबह के समय कोहरे का भी प्रकोप जारी है। इस वजह दृश्यता बेहद कम हो जा रही है। नतीजन सुपरफास्ट ट्रेनें भी घंटों देरी से चल रही है। इस कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि पिछले दिनों पर्वतीय इलाकों में जो बर्फबारी हुई थी, उसका असर मैदानी इलाकों में सर्द पछुआ हवा के रूप में देखने को मिल रही थी।अभी भी पछुआ हवा का प्रभाव जारी है।
दरअसल जब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होती है तब उस दिशा से आने वाली हवा जहां तक जाती है, तापमान को कम कर देती है। यही वजह है कि बिहार का न्यूनतम तापमान 4.3°C तक पहुंच गया है।आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने की संभावना है। साथ ही, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के रात्री के तापमान में 3-4°C की क्रमिक वृद्धि होने की भी संभावना है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
इधर,हवा की क्वालिटी की बात करें तो पटना के गांधी मैदान की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां का AQI 438 दर्ज किया गया जो कि बेहद खतरनाक स्थिति में है। इसके अलावा पटना एयरपोर्ट के पास की हवा का AQI भी 355 है।हाजीपुर का AQI 349 है।